जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने लगाया जनता दरबार, फरियाद सुन अधिकारियों को किया फोन


गाजीपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के प्रतिनिधि पंकज सिंह ने लगातार 5वीं बार माह के तीसरे मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय पर जनसुनवाई चौपाल लगाया और लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान जिले भर से लोग वहां पहुंचे। फरियाद सुनकर उन्होंने मौके से ही सबंधित अधिकारियों को फोन कर आवश्यक निर्देश दिया। कहा कि अधिकारी जिम्मेदारी और ईमानदारी से काम करें तो आम जन की समस्याएं सुलझते देर नहीं लगेगी। इस मौके पर जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, अजय राय दारा, विजय सिंह, गोपाल राय, अविनाश सिंह, राजन प्रजापति, अभिनव सिंह छोटू आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज