महज 31 साल की उम्र में दुनिया को कह दिया अलविदा, एक साथ हो गया टायफाइड व पीलिया


सैदपुर। नगर के प्रतिष्ठित फर्म रमेश गनेश संस परिवार की बहू व कृष्णा विश्वकर्मा की पत्नी ज्योति विश्वकर्मा सोनू का असामयिक निधन हो गया। वो महज 31 साल की थीं और काफी दिनों से टायफाइड बुखार से पीड़ित थीं। उनके ममेरे भाई भाजपा नेता शशिकांत शर्मा ने बताया कि टायफाइड होने के साथ ही उन्हें पीलिया हो गया। इस बीच तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें तत्काल वाराणसी ले जाया गय, जहां उनकी मौत हो गई। मृतका एक पुत्री व एक पुत्र छोड़ गई हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज