सैदपुर सिविल न्यायालय में अधिवक्ताओं ने शुरू किया बेमियादी क्रमिक अनशन, एक माह से कर रहे थे हड़ताल



सैदपुर। नगर स्थित मुंसफी परिसर में अधिवक्ताओं ने बेमियादी क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। सिविल बार व सैदपुर बार एसोसिएशन के तत्वावधान में एक माह से अधिवक्ता हड़ताल पर थे। उनका कहना है कि सिविल न्यायालय सैदपुर से ग्राम्य न्यायालय जखनियां में गलत ढंग से हजारों आपराधिक व दीवानी वाद बिना क्षेत्राधिकार के भेजा जा रहा है। जिसके विरोध में एक माह से अधिवक्ता हड़ताल कर रहे थे। एक माह बीत जाने के बावजूद जब जनपद न्यायालय स्तर से किसी भी प्रकार के निराकरण न होने के बाद सैदपुर के सिविल न्यायालय के अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया। इसके बाद उन्होंने सोमवार से बेमियादी क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि ग्राम्य न्यायालय में अपराध के छोटे-छोटे दो साल की सजा तक के मुकदमे एवं सिविल के छोटे-छोटे मुकदमे निर्णित किए जाने का विधान है। सिविल न्यायालय से ग्राम्य न्यायालय जखनियां को सभी पत्रावलियां भेजा जाना गलत व अनुचित प्रक्रिया है। इसके साथ ही वादकारियों एवं अधिवक्ताओं को पत्रावलियों के अंतरण की स्पष्ट सूचना भी न देना मनमाना कृत्य है। जिसको अधिवक्ता समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। अनशन की अध्यक्षता कर रहे सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील पाण्डेय ने कहा कि यदि जनपद न्यायालय प्रशासन ग्राम्य न्यायालय में भेजी जा रही पत्रावलियों के संबंध में स्पष्ट निर्णय नहीं लेता है और वादकारियों एवं अधिवक्ताओं को संतुष्ट नहीं करता है, तो हमारा क्रमिक अनशन जारी रहते हुए आमरण अनशन में बदलेगा। बताया कि ये सुबह से शुरू होकर दोपहर तक चलेगा। इस मौके पर सुरेंद्र नाथ चौबे, ओंकारनाथ राय, सैय्यद जफर, संतोष कुमार राय, शिवमूरत राम, प्रभात कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, अवनीश चौबे, सुशील कुमार राय, ओपी राय, इरफान अजीज खान, दिनेश सिंह, लल्लन सिंह, गौरव यादव, पंकज जायसवाल, ठाकुर प्रसाद आदि रहे।