लीची लेने गए युवक को पिकअप ने रौंदा, मौत के बाद मचा कोहराम, पीछे बैठे चचेरे भाई की हालत गंभीर



नंदगंज। थानाक्षेत्र के श्रीगंज शिव मंदिर के पास शनिवार की देर शाम पिकअप के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, वहीं उसका चचेरा भाई गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पीएम को भेजा और घायल को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। धरवां निवासी नीरज कुशवाहा 18 शनिवार की शाम बाइक से नंदगंज बाजार में लीची खरीदने गया था। वहां से वो बाजार में ही मेडिकल स्टोर चलाने वाले अपने चचेरे भाई अचल 19 के दुकान पर पहुंचा और उसकी दुकान बंद कराने के बाद उसे पीछे बिठाकर बाइक वापस घर लौट रहा था। अभी वो श्रीगंज शिव मंदिर के पास पहुंचा था कि पिकअप की चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पिकअप दोनों को रौंदते हुए फरार हो गई। इधर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया तथा अचल को गंभीर हाल में वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इधर नीरज की मौत की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक अपने पिता की चार संतानों में तीसरे नंबर पर था। दोनों बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। मां सरोज देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।