तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने चाचा-भतीजे को रौंदा, हालत गंभीर


सैदपुर। थानाक्षेत्र के रईसपुर गांव के सामने हाईवे पर तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को रौंद दिया और फरार हो गयी। घटना में दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उधर से निजी कार से गुजर रहे यूपी पुलिस के उपनिरीक्षक ने घटना देखी और मानवता दिखाते ुए उन्हें अपनी कार में लादकर सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया। चन्दौली के बलुआ स्थित नौतन निवासी रविन्द्र यादव 32 पुत्र हरिराम यादव अपने भतीजे विश्वजीत यादव 28 पुत्र जयराम यादव संग बाइक से आ रहे थे। इस बीच अज्ञात स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज