फेल हो रही शासन की मंशा, गर्मियां आते ही 50 से सीधे 3 पर आई महिला नसबंदी लाभार्थी की संख्या


सैदपुर। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निःशुल्क महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर सैदपुर समेत अन्य गांवों से महिलाएं पहुंचीं। शिविर में सैदपुर समेत आसपास के गांवों की महज 3 महिलाओं ने पंजीकरण कराया। जिसके बाद सर्जन डॉ गुलाब शंकर सिंह पटेल ने उनकी सफल नसबन्दी की। गर्मियां आ जाने के चलते शासन की नसबन्दी योजना फेल होती दिख रही है। सर्दियों में जहां ये संख्या 50 के पार होती थी, लेकिन अब महज 3 पर रह गई हैं।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज