अज्ञात परिस्थितियों में धू-धूकर जल गया 15 बीघा गेहूं, दर्जन भर किसानों की मेहनत राख


सैदपुर। थाना क्षेत्र के लूढ़ीपुर गांव के मसोन में खेत में खड़ी करीब 15 बीघा गेहूं अज्ञात परिस्थितियों में लगी आग के चलते धू-धूकर जलकर राख हो गयी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घण्टों तक की मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक करीब 9 किसानों की करीब 15 बीघे फसल राख हो गयी थी। अगलगी में सबसे पहले सुभाष यादव व जितेंद्र यादव के खेत में आग लगी। उसके बाद आग ने मुकेश, राजेश यादव, मनोज यादव, भूसी यादव, लोकनाथ, शोभनाथ, गोरख आदि के 15 बीघे फसल को जद में ले लिया। मौके पर लेखपाल व पुलिस पहुंची।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज