अंबेडकर जयंती के दिन दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद एक पक्ष ने सीओ से लगाई गुहार, दिया पत्रक





खानपुर। थानाक्षेत्र के हथौड़ा गांव में बीते अंबेडकर जयंती के दिन हुए विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद एक पक्ष क्षेत्राधिकारी बलराम से मिला और उन्हें पत्रक सौंपा। गांव निवासिनी सरिता देवी पत्नी ओमप्रकाश ने तहरीर देकर कहा कि जयंती के दिन शाम को झांकी निकाली जा रही थी। इस बीच कुसहीं के कुछ मनबढ़ राजेश यादव, हिमांशु यादव, विशाल यादव, वीरेंद्र यादव, संदीप यादव, सिद्धार्थ, सर्वेश, प्रभांत आदि झांकी में मारपीट करने आये। इसके बाद लिए हुए पंचशील झंडे को मेरे पुत्र के हाथ से छीनकर फेंक दिया और जातिसूचक गालियां देने लगे। जिसके बाद लोगों ने विवाद को खत्म कराया। इससे खुन्नस खाए मनबढ़ों ने रात में महिलाओं को अपशब्द कहते हुए पंडाल के पीछे लगे जेनेरेटर का पाइप व पत्ती तोड़ दिया, जिससे वहां अंधेरा छा गया। अगले दिन वो फिर आए और अकेले खाना खा रहे उनके पुत्र प्रियांशु को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया, वहां छुड़ाने पहुंची बेटी नेहा, बहन नीतू व देवरान सोनी को मारापीटा। बताया कि बचाने में मुझे भी चोट आई है। उन्होंने सीओ को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एसडीएम ने कोटेदारों संग की बैठक, पहले समझाया और फिर दी चेतावनी
अज्ञात परिस्थितियों में धू-धूकर जल गया 15 बीघा गेहूं, दर्जन भर किसानों की मेहनत राख >>