एसडीएम ने कोटेदारों संग की बैठक, पहले समझाया और फिर दी चेतावनी





सैदपुर। नगर स्थित तहसील सभागार में मंगलवार को उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने क्षेत्र के सभी कोटेदारों संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने कोटेदारों से उनके काम व कोटे पर चल रहे कार्यों के बाबत पूछा। कहा कि कई गांव के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से शिकायत आती है कि घटतौली की जा रही है, अधिक दर मांगा जा रहा है। जिसके बाद जांच कराकर कार्रवाई भी की जाती है। उन्होंने कहा कि इस तरह से जनता संग बर्ताव बेहद शर्मनाक और अमानवीय है। कहा कि राशन कार्ड पर गरीब व वंचित लोग ही राशन लेने जाते हैं। ऐसे में अगर कोई उनके हक का राशन खुद की जेब में अवैध ढंग से डाले तो ये अपराध के साथ ही अमानवीय भी है। समझाने के साथ ही कोटेदारों को चेताते हुए कहा कि अगर किसी के खिलाफ शिकायतें मिली तो जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कहा कि कई गांवों में फर्जी कार्डधारकों की शिकायतें मिलती हैं, ऐसे में मुझे वो नाम दे दीजिए, वसूली के साथ ही एफआईआर भी कराउंगा। इस मौके पर तहसीलदार नीलम उपाध्याय, नायब तहसीलदार राहुल सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीषण गर्मी के बीच आये दिन हो रही अघोषित विद्युत कटौती से जनजीवन बेहाल, आये दिन टूट रहे तार
अंबेडकर जयंती के दिन दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद एक पक्ष ने सीओ से लगाई गुहार, दिया पत्रक >>