भीषण गर्मी के बीच आये दिन हो रही अघोषित विद्युत कटौती से जनजीवन बेहाल, आये दिन टूट रहे तार





नंंदगंज। अप्रैल में ही जेठ माह की तरह प्रचंड धूप और चलती लू ने जहां आम जनमानस को बेहाल कर दिया है, वहीं क्षेत्र में आए दिन बिजली के जर्जर तार के टूटने से विद्युत आपूर्ति भी ठप हो जा रही है। स्थानीय बाजार में भी बिजली के तारों का टूटना जारी है। अभी दो दिन पूर्व बाजार में पारस गली में देर शाम टूटा तार लम्बी प्रतीक्षा के बाद बना तो रविवार की रात आठ बजे पुनः स्टेशन चौक स्थित प्राचीन मंदिर के समीप तार टूट कर गिर गया। संयोग अच्छा था कि रात में चहलपहल न होने के कारण कोई चपेट में नहीं आया। विद्युतकर्मियों की मुस्तैदी से दो घंटे के अंदर ही तार जोड़ दिया गया, क्योंकि इससे नंदगंज थाना और राष्ट्रीयकृत बैंक भी प्रभावित थे। आलम ये है कि जनप्रतिनिधि इधर ध्यान ही नहीं देते है। सुबह साढ़े 11 से शाम 5 बजे तक प्रतिदिन कटौती होने से रोजेदारों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। रात में भी बिजली बार बार कटती रहती है। नगर के लोगों ने विद्युत कटौती की तरफ विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अनाथ हुई मासूम के पिता का खर्च उठाएंगे ओमप्रकाश, लोगों ने की सराहना
एसडीएम ने कोटेदारों संग की बैठक, पहले समझाया और फिर दी चेतावनी >>