अनाथ हुई मासूम के पिता का खर्च उठाएंगे ओमप्रकाश, लोगों ने की सराहना


सैदपुर। क्षेत्रीय विधायक के पिता ओमप्रकाश ने क्षेत्र के पहाड़पुर हलधर निवासिनी 7 साल की मासूम अनाथ बच्ची को गोद लेने की घोषणा की है। वो उसका पूरा खर्च उठाएंगे। बीते दिनों पहाड़पुर हलधर निवासिनी 7 साल की बच्ची प्रीति कुमारी के पिता जितेंद्र राम का बीमारी के चलते निधन हो गया था। जिसके बाद वो अनाथ हो गई। इसके बाद श्री ओमप्रकाश ने बच्ची को गोद लेने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद मासूम के परिजनों में भी खुशी है। उन्होंने आभार जताया है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज