सैदपुर : एंबुलेंस में फिर हुआ सुरक्षित प्रसव, सड़क किनारे आशा व ईएमटी ने कराया प्रसव





सैदपुर। 108 एंबुलेंस में एक बार फिर से महिला का सुरक्षित प्रसव हुआ है। रविवार को आशा कार्यकर्ता तारा देवी द्वारा 108 पर कॉल किया गया। उसके पश्चात उनके बताए गए लोकेशन डहरा कलां सैदपुर में 108 एंबुलेंस पहुंची। गर्भवती पूनम को लेकर जैसे ही स्वास्थ्य केंद्र के लिए एंबुलेंस चली, दर्द बढ़ने के कारण सड़क के किनारे ही एंबुलेंस में तैनात ईएमटी के द्वारा सुरक्षित प्रसव कराया गया। एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी मो. फरीद ने बताया कि 102 और 108 एंबुलेंस के लिए लोगों के द्वारा कॉल किया जाता है और उन्हें क्विक रिस्पांस देने की कार्रवाही भी की जाती है। बताया कि 17 अप्रैल को डहरा कलां से आशा कार्यकर्ता तारा देवी ने फोन किया। ईएमटी अमरेंद्र कुमार गौतम और पायलट राकेश यादव एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। वहां े जब चले तो दर्द बढ़ जाने के कारण प्रसूता का एंबुलेंस में ही आशा के सहयोग से प्रसव कराया गया। प्रसव के पश्चात जच्चा और बच्चा को सैदपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को स्वस्थ बताया। परिजनों ने पायलट व ईएमटी को धन्यवाद दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बच्चों के स्कूल में नामांकन के लिए निकाली गई बाइक रैली, बना आकर्षण का केंद्र
अनाथ हुई मासूम के पिता का खर्च उठाएंगे ओमप्रकाश, लोगों ने की सराहना >>