बिना मानक के बनी सड़क के लिए ग्रामीणों में आक्रोश, डीएम से जांच की मांग





बहरियाबाद। क्षेत्र के सलेमपुर बघांई गांव स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद इंटर कालेज से पूर्व में राजभर बस्ती तक व पिच मार्ग से ही मुसहर बस्ती तक बनी सड़क को ठेकेदार द्वारा मानक के अनुरूप कार्य न कराए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा गिट्टी के साथ पत्थर के चूरे का प्रयोग न कर मनमाने तरीके से मिट्टी डालकर रोलर से दबाया जा रहा है। ऊपर से हल्की राबिश फेंककर मिट्टी ढंक दी जा रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सहित सम्बंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग किया है कि निर्माणाधीन मार्ग की जांच कर मानक के अनुरूप कार्य कराई जाए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पत्रकारों पर हो रहे प्रशासनिक अत्याचार व उत्पीड़न के विरोध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने निकाला जुलूस, डीएम को दिया पत्रक
जौनपुर रेलखंड पर दोहरीकरण के लिए कई ट्रेनें रद, इन ट्रेनों के बदले गए रास्ते, देखें खबर - >>