पत्रकारों पर हो रहे प्रशासनिक अत्याचार व उत्पीड़न के विरोध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने निकाला जुलूस, डीएम को दिया पत्रक





गाजीपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के गाजीपुर इकाई समेत प्रदेश के विभिन्न जनपदों के संगठन के पत्रकारों ने एक साथ बुधवार को डीएम को पत्रक सौंपा। गाजीपुर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुन्नीलाल पांडेय के नेतृत्व में पत्रकारों ने पहले विरोध जुलूस निकाला और पत्रकारों संग हो रहे प्रशासनिक अत्याचारों को लेकर आवाज मुखर की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारों संग उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल में ही बलिया जनपद में अंग्रेजी के प्रश्न पत्र लीक प्रकरण को उजागर करने के आरोप में पत्रकार को ही प्रशासन ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बलिया जिला प्रशासन द्वारा नकल माफियाओ पर सीधी कार्यवाही करने के बजाय कलम के सिपाहियों का मुंह बंद करने और हाथ बांधने की कोशिश के साथ पत्रकारिता का गला घोंटने का काम किया जा रहा है। कहा कि इस कृत्य के बाद से ही पूरे प्रदेश के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो चुका है। पत्रकारों ने बुधवार को जिला मुख्यालय के राइफल क्लब में सभा करने के बाद जुलूस निकाला और डीएम कार्यालय पहुंचे। वहां राज्यपाल को संबोधित पत्रक सौंपा, जिस पर डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने पत्रक को राज्यपाल को भेजने का आश्वासन दिया। डीएम ने गाजीपुर प्रशासन द्वारा किसी भी पत्रकार के उत्पीड़न न होने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मंडल महामंत्री विन्देश्वरी सिंह, धर्मेंद्र मिश्रा, रविन्द्र श्रीवास्तव, श्रीवर पांडेय, प्रहलाद जायसवाल, वरूण मिश्रा, शुभम मोदनवाल, अरुण पांडेय, सुनील यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बलिया से शुरू होकर सैदपुर में खत्म होता है शेख शाह सम्मन बाबा का मेला, इस तरह आम बालक से बने नामी संत
बिना मानक के बनी सड़क के लिए ग्रामीणों में आक्रोश, डीएम से जांच की मांग >>