जौनपुर रेलखंड पर दोहरीकरण के लिए कई ट्रेनें रद, इन ट्रेनों के बदले गए रास्ते, देखें खबर -


वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के डोभी-केराकत-मुफ्तीगंज स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नान इण्टरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया जायेगा। जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस कार्य के पश्चात 23 अप्रैल को सीआरएस निरीक्षण किया जायेगा। इस दौरान निरस्तीकरण की प्रक्रिया के तहत 14 से 23 अप्रैल तक चलने वाली 05133/05134 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। इसके अलावा 05143/05144 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी भी निरस्त रहेगी। वहीं गोंदिया से 16 से 21 अप्रैल तक चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित करके उसे वाराणसी-वाराणसी सिटी-औड़िहार के रास्ते चलाया जाएगा। इसके अलावा गाजीपुर सिटी से 15 एवं 22 अप्रैल को चलने वाली 14611 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का परिवर्तित मार्ग औड़िहार-वाराणसी सिटी-जौनपुर सिटी के रास्ते चलाया जाएगा। छपरा से 16 एवं 23 अप्रैल को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग औड़िहार-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते चलाया जाएगा। गाजीपुर सिटी से 16 एवं 23 अप्रैल को चलने वाली 22433 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग औड़िहार-वाराणसी-जंघई के रास्ते चलाया जाएगा।