स्टेटिक टीम की चेकिंग में बरामद हुए साढ़े 3 लाख की नकदी, साक्ष्य न दे पाने पर जब्त हुए रूपए
खानपुर। विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की दिशा में पुलिस ने औचक अभियान शुरू कर दिया है। निरीक्षण के लिए सैदपुर विधानसभा में स्थायी निगरानी टीम के अलावा वीडियो सर्विलांस टीम, उड़नादस्ता टीम, एसएसटी टीम का गठन किया गया है। एसएसटी-1 टीम के प्रभारी राजकुमार सिंह ने सोमवार की रात में सिधौना तिराहे पर चेकिंग शुरू की। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक कार को रोककर तलाशी लेने पर कार स्वामी के पास से 3 लाख 50 हजार रूपए बरामद हुए। उन्होंने अपना नाम रविशंकर सिंह निवासी हल्दी जनपद बलिया बताया। रूपए का कोई ठोस स्त्रोत न बता पाने के बाद रूपयों को टीम ने जब्त कर लिया और सील करते हुए कोषागार में डबल लॉक में रखने का निर्देश दिया। कहा कि आदर्श आचार संहिता के दौरान 50 हजार रुपए से अधिक धन लेकर यात्रा करने पर रूपए के बाबत पूरी जानकारी व साक्ष्य देना होगा, न दे पाने की स्थिति में रूपयों को जब्त कर लिया जाएगा।