नवनियुक्त शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्राशिसं की हुई बैठक





देवकली/नंदगंज। क्षेत्र के देवकली स्थित बीआरसी सभागार में मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के देवकली इकाई की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित करते हुए औपचारिक परिचय कराया गया। तत्पश्चात नवनियुक्त शिक्षकों का बीआरसी पर जमा मूल नियुक्ति प्रमाण पत्र वापस कराने, 4 अध्यापकों के लम्बित चयन वेतनमान की पत्रावलियों के निस्तारण, शिक्षकों के एरियर भुगतान तथा शिक्षा के उन्नयन में शिक्षकों के सक्रिय योगदान पर विस्तृत चर्चा की गयी। ब्लॉक अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने कहा कि संगठन शिक्षक हितों के लिए सदैव तत्पर रहा है एवं शिक्षकों के सम्मान की रक्षा हेतु सदैव खड़ा रहेगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक समस्याओं के यथाशीघ्र निस्तारण व नवनियुक्त शिक्षकों का मूल नियुक्ति प्रमाण पत्र वापस किए जाने का आश्वासन दिया। जयशंकर यादव, चन्द्रशेखर यादव, डॉ. पंकज सिंह, विनोद पाण्डेय, शिवकुमार राम, संजय दूबे, संतोष यादव, वीरेन्द्र मौर्य, जितेन्द्र यादव, महेन्द्र यादव, विश्वनाथ प्रताप सिंह, अजय यादव आदि रहे। संचालन दिवाकर सिंह काकन ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्टेटिक टीम की चेकिंग में बरामद हुए साढ़े 3 लाख की नकदी, साक्ष्य न दे पाने पर जब्त हुए रूपए
किशोरों, बुजुर्गों और 18 से 44 आयु वर्ग के लोग यथाशीघ्र लें टीके की आवश्यक डोज, सीएमओ ने दी जनपद को बधाई >>