मां दुर्गा काली मंदिर का हुआ वार्षिक श्रृंगार, शिव तांडव देख झूमे श्रद्धालु





सादात। नगर पंचायत कार्यालय के बगल में स्थापित मां दुर्गा काली मंदिर के वार्षिक श्रृंगारोत्सव अवसर पर रविवार की रात रासलीला का मंचन देख नगरवासी निहाल रहे। बेल्थरारोड से आये मां दुर्गा झांकी ग्रुप के कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। कलाकारों ने राधा-कृष्ण रासलीला, सती वियोग में शिव तांडव नृत्य, नंदी नृत्य आदि का अपने नृत्य व गीत के माध्यम से सफल मंचन किया। राधा-कृष्ण के रासलीला नृत्य में कलाकार सूरज, जितेंद्र, खुशबू व सोनी ने मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सुनील बरनवाल, दीपक मद्धेशिया, किशन सोनी, गुड्डू, चंदन, गोलू, आदि का सराहनीय योगदान रहा। देर रात्रि तक भंडारा से हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर की बिटिया बड़े पर्दे पर बिखेरेगी जलवा, किसानों की समस्याओं का कराएगी अनुभव, शूटिंग शुरू
अपनी ही योजना पर पानी फेर रही सरकार, 25 हजार मदरसा शिक्षकों को 60 माह से नहीं मिला समुचित मानदेय >>