गाजीपुर की बिटिया बड़े पर्दे पर बिखेरेगी जलवा, किसानों की समस्याओं का कराएगी अनुभव, शूटिंग शुरू
गाजीपुर। एबीसीडी फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले धीरू यादव के निर्देशन में सामाजिक मुद्दे पर बन रही हिंदी फिल्म कटान का मुहूर्त के साथ बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में शूटिंग शूरू हो गयी है। जिसमें जिले के गंगा पार जमानियां स्थित फूली गांव के शेरपुर की रहने वाली मिस इंडिया मोस्ट पॉपुलर फेस रचना सिंह यादव अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगी। प्रेस वार्ता के दौरान फिल्म निर्देशक धीरू यादव ने फ़िल्म को लेकर बताया कि हमारी फ़िल्म कटान सामाजिक विषय पर आधारित एक रियलिस्टिक स्टोरी है, जो गाँव मे रहने वाले छोटे-छोटे किसानों की जिंदगी से जुड़ी हुई है। इस फ़िल्म के माध्यम से हम उनकी समस्याओं को समाज के सामने परोसने जा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में बहुत कम ही ऐसी फिल्मों का निर्माण हो रहा है जो किसानों के जीवन से जुड़ी समस्याओं पर आधारित होती है। उम्मीद है इस फ़िल्म से समाज को कुछ सीख मिलेगी। कलाकारों के विषय में चर्चा पर उन्होंने कहा कि फ़िल्म में जितने भी कलाकार हैं, सभी बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार हैं जो अपने-अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। सबसे अहम बात ये है कि इसमें जितने भी कैरेक्टर है सभी बहुत आवश्यक है। फ़िल्म की कहानी, स्क्रिप्ट और डायलॉग स्वयं निर्देशक ने लिखा हैं और खूबसूरत गीत संगीत दिया है संतोष पुरी ने। फ़िल्म का छायांकन कर रहे है समीर जहाँगीर प्रोडक्शन हेड रामा प्रसाद और फ़िल्म प्रचारक सोनू यादव ऐडिफ्लोर है। फ़िल्म में गेस्ट अपीरियंस में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ व मनोज रस्तोगी नजर आयेंगे और मुख्य भूमिका में संजय पाण्डेय, चांदनी, मिस इंडिया मोस्ट पॉपुलर फेस रचना सिंह यादव, संदीप यादव, विजय शुक्ला, मनमोहन तिवारी, अमरेंद्र शर्मा, गौरी शंकर सिंह, संतोष पहलवान, जुबेर शाह, रुद्र प्रताप सिंह आदि कई कलाकार नजर आएंगे।