अबकी बार घर-घर ई-ईपिक कार्ड पहुंचाएगा डाक विभाग, मतदाताओं को मिलेगी सहूलियत
खानपुर। इस बार नए मतदाताओं के पास उनके घर तक मतदाता पहचान पत्र ई-इपिक कार्ड के रूप में पहुंचेगा। सोमवार को सैदपुर तहसील परिसर में नए वोटरों तक मतदाता पहचान पत्र के साथ गाइड बुक, शपथ पत्र और ई-इपिक कार्ड को लिफाफों में भरकर डाक विभाग को सौंप दिया गया। विधानसभा चुनाव में मतदाता पहचान पत्र वितरण का जिम्मा इस बार निर्वाचन आयोग ने डाक विभाग को दिया है। उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने बैठक कर सभी को इस आशय के बाबत पूरी जानकारी दी। तहसीलदार नीलम उपाध्याय ने बताया कि सैदपुर विधानसभा में 34 हजार 224 नए मतदाता पहचान पत्र वितरण के लिए आए है। जिसमें 20 हजार 492 महिला और 13 हजार 717 पुरुष मतदाता के साथ 15 थर्ड जेंडर के नए वोटरों को गाइड बुक के साथ आईडी कार्ड का वितरण शुरू करा दिया गया है। मतदाता पहचान पत्र को लिफाफा में भरने से लेकर रजिस्टर में अंकित करने और उसे सकुशल पोस्ट ऑफिस तक पहुंचाने के लिए चार टीमें काम कर रही हैं। मतदान दिवस सात मार्च से पूर्व सभी मतदाताओं को घर बैठे पहचान पत्र पहुंचाया जाएगा। मतदाताओं को ई-इपिक कार्ड से बड़ा फायदा है। मतदाताओं को शहर या राज्य बदलने पर नए वोटर आईडी कार्ड के लिए अनुरोध करने की जरूरत नहीं होगी और सिर्फ अपना एड्रेस बदलकर कार्ड का नया वर्जन डाउनलोड कर सकते है।