घर में परिजनों को बंद कर चोरों ने उड़ाए जेवर व नकदी





बहरियाबाद। थाना क्षेत्र के बबुरा गांव में एक घर के पिछले हिस्से की खिड़की के सहारे छत पर चढ़कर अंदर घुसे चोरों ने हजारों नगदी सहित तीन चांदी के पायल व कुछ अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। आहट पाकर घर के बाहर छप्पर में सो रहे लोगों ने जब घर में घुसना चाहा तो दरवाजा अन्दर से बन्द मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक चोर वहां से भाग चुके थे। रामभरत यादव उनकी पत्नी व माता परिजनों के साथ खाना खाने के बाद मकान के बाहरी हिस्से में लगे छप्पर में सो गए। भतीजा पंकज व बहू घर के अंदर एक कमरे में सोने चले गए। बड़े भाई रामजी यादव अपने उचहुआं स्थित दुकान पर थे। रात लगभग डेढ़ बजे घर के अंदर से किसी वस्तु के तोड़े जाने की आवाज आई तो रामभरत की नींद टूट गई। दरवाजा खोलना चाहा तो अंदर से बंद मिला। अनहोनी की आशंका में घर के पिछले हिस्से में गए तो तीन की संख्या में मौजूद लोग वहां से भाग लिए। रामभरत ने भतीजे पंकज को आवाज दी लेकिन उसका भी दरवाजा बाहर से बन्द होने के कारण बाहर नहीं आ सका। तब ममेरे भाई नीरज को फोन किया और नीरज ने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दिया।प ूरब व उत्तर दिशा में लगे दरवाजों के बन्द होने के कारण छत से नीचे आंगन में उतर कर देखा तो कमरे में मौजूद पंकज व उनकी पत्नी के कमरे का दरवाजा भी बाहर से बन्द था तथा एक अन्य कमरे में रखा तीन लोहे तथा एक लकड़ी का बक्सा गायब था। अगली सुबह बक्सा घर से एक किमी दूर सरसो के खेत की मेड़ पर मिला। जिसमें रखे लगभग 6000 नगदी सहित तीन चांदी की पायल व कुछ अन्य घरेलू सामान गायब थे। मौके पर पहुंचे एसआई जयदीप ने बताया कि जांच-पड़ताल चल रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नवजातों के लिए वरदान साबित हो रहा कंगारू मदर केयर, कम वजन के बच्चों और हाइपोथर्मिया के मामलों में है रामबाण
अबकी बार घर-घर ई-ईपिक कार्ड पहुंचाएगा डाक विभाग, मतदाताओं को मिलेगी सहूलियत >>