अपने खून की कीमत पर इस चिकित्सक ने रोशन किया चिकित्सकों का नाम, जज्बे को सराह रहे लोग





गाजीपुर। आज के आधुनिक युग में जहां लोग सिर्फ अपने लिए जीते हैं तो कुछ लोग ऐसा भी काम करते हैं जिसे सुनने के बाद लोगों को सोचने पर मजबूर होना पड़ता है कि इस कलयुग में भी ऐसे लोग हैं जो लोगों के जिंदगी बचाने के बारे में ही हमेशा सोचते रहते हैं। ऐसा ही एक नाम कुंवर वीरेंद्र सिंह का है, जो हमेशा जिला अस्पताल या उसके आसपास मरीजों के तीमारदारी में निःस्वार्थ भावना से लगे हुए दिख जाते हैं। कुछ ऐसा ही करीब 4 दिन पूर्व मां कवलपति हॉस्पिटल में नगसर निवासी 40 वर्षीय राजेन्द्र राम को रक्त की कमी थी। उस कमी को पूरा कराने के लिए डॉ स्वतंत्र सिंह एवं डॉ बीपी सिंह ने कुंवर वीरेंद्र सिंह से संपर्क किया। वीरेंद्र सिंह ने जनपद के मशहूर डेंटल डॉ मनीष राय को इस बात की जानकारी दी तो डॉ राय भी इसे अपना जिम्मेदारी और कर्तव्य समझकर तत्काल मां कवलपति हॉस्पिटल पहुंचे और अपना ब्लड देकर नई जिंदगी देने के साथ ही डॉक्टरों पर जो लगातार आरोप लगते हैं, उसे भी झुठलाने का काम किया। इसकी खूब सराहना हो रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< यहां पुलिसकर्मी ही नहीं, बल्कि पुलिस चौकी का भी होता है ‘ट्रांसफर’, पहुंचे एसडीएम
अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस ने गांवों में किया फ्लैग मार्च >>