यहां पुलिसकर्मी ही नहीं, बल्कि पुलिस चौकी का भी होता है ‘ट्रांसफर’, पहुंचे एसडीएम
खानपुर। थानाक्षेत्र के सिधौना पुलिस चौकी को अब ईशोपुर में स्थानांतरित किया जाएगा। बीते शनिवार से सिधौना पुलिस चौकी को नए भवन में स्थापित करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इस बाबत एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता और नायब तहसीलदार राहुल सिंह ने मौके पर आवंटित भूमि का सीमांकन कर पुलिस को सौंपा। सिधौना बाजार में जर्जर मकान में चल रही सिधौना पुलिस चौकी 400 मीटर दूर वाराणसी-गाजीपुर हाईवे किनारे ईशोपुर में स्थापित किया जा रहा है। नए पुलिस चौकी भवन सिधौना को रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बनाकर निर्धारित मानक के अनुसार यहां एक उप निरीक्षक, दो हेड कांस्टेबल, दस कांस्टेबल व एक सहायक परिचालक तैनात किए जाएंगे। एसडीएम ने बताया कि पुलिस चौकी के लिए ईशोपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे दो बिस्वा भूमि चिह्नित कर खानपुर थानाध्यक्ष घनानंद त्रिपाठी और सिधौना चौकी प्रभारी प्रमोद सिंह को सौंप दी गई है।