अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस ने गांवों में किया फ्लैग मार्च
भीमापार। विधानसभा चुनावों की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, प्रशासन सक्रियता बढ़ाता जा रहा है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बल भी क्षेत्र में आ चुके है। भीमापार चौकी इंचार्ज गोविंद मौर्य के नेतृत्व मे पुलिसकर्मी व अर्धसैनिक बलों ने जगदीशपुर, रामदासपुर, खजुरहट, भीमापार, भवानीपुर, राजापुर आदि गांवों में फ्लैग मार्च करने के साथ ही बूथों पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। काफी अरसे बाद सुरक्षाबलों को देखकर गांव के लोग पहले सहम गए लेकिन चुनावी ड्रिल जानकर चैन की सांस ली। चौकी इंचार्ज गोविंद मौर्या ने ग्रामीणों से भयमुक्त होने की बात कहकर कहा कि हर किसी को बेखौफ होकर बिना किसी लालच के मतदान करना है। इस दौरान अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा दबाव देने पर शिकायत आई तो कार्रवाई होगी।