समता पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य का हुआ निधन, शोक की लहर





सादात। नगर स्थित समता पीजी कालेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. अपरबल यादव (74) का शनिवार की सुबह वाराणसी स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। अपनी कार्यशैली और अनुशासित जीवन शैली को लेकर वह लोकप्रिय रहे। उनके निधन पर समता पीजी कालेज और इंटर कालेज सादात के संरक्षक/प्रबंधक इंजी. सभाजीत यादव एवं समूचे समता परिवार ने शोक व्यक्त किया है। वह मूल रूप से चंदौली जनपद के हसनपुर गांव के निवासी थे। फरवरी वर्ष 1981 से 30 जून 2010 तक वह यहां प्राचार्य रहे। उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके इकलौते पुत्र डा. आलोक ने दी। अंतिम यात्रा में काफी संख्या में शिक्षक, प्रबंधक, शुभेच्छु शामिल हुए। प्राचार्य डॉ. अजय शुक्ल समेत पूर्व प्राचार्य डा. कमलेश यादव, डॉ. विंध्याचल यादव, डॉ. रणजीत सिंह यादव, इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव, सुरेन्द्र सिंह यादव, अवनीश राय, संतोष यादव, डॉ. नारेंद्र यादव, डॉ. पीयूष वर्मा, बालचन्द यादव, रमाशंकर यादव, राकेश सिंह, चंदन यादव, राजेन्द्र यादव, बापू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. त्रिवेणी सिंह, अंजनी कुमार जायसवाल, सुदामा विश्वकर्मा आदि ने शोक जताया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< परीक्षा कार्यों के चलते समता पीजी कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को दिया ये निर्देश
पंजाब घटना के बाद देश के सामने आ चुकी है कांग्रेस की चवन्नी छाप सोच - प्रमोद वर्मा >>