सर्वदलीय गोरक्षा मंच ने गधा दिवस के रूप में मनाया अंग्रेजी नव वर्ष, ताली थाली बजाकर मनाया अमृत महोत्सव
नगसर। क्षेत्र के असांव में सर्वदलीय गौ रक्षा मंच के तत्वावधान में ग्रामीणों ने अंग्रेजी नए साल को गधा दिवस के रूप में मनाया और ताली व थाली बजाकर आजादी के अमृत महोत्सव को मनाया। मंच के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष व कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के नेतृत्व में आयोजन किया गया। कवि ने कहा कि हम लोगों के हिन्दी नव वर्ष को अंग्रेजों ने मूर्ख दिवस के रूप में मनावाया तो हम सभी हिन्दी हिन्दुस्तान प्रेमियों को भी अंग्रेजी नववर्ष को गधा दिवस के रूप में मनाना चाहिए। कहा कि अंग्रेजी नववर्ष पर अनेकों होटलों और स्थानों पर अनैतिकता की चरम सीमा पार हो जाती है। जोर जबरदस्ती, अश्लीलता, फूहड़पन, अनेकों पशुओं का वध, अरबों-खरबों रुपए की बर्बादी करते हैं। ये सरासर ग़लत है। अपील करते हुए संकल्प दिलाया कि अपने नव संवत्सर को ही हम शालीनता से नए साल के रूप में मनायेंगे। अंग्रेजी आततायी दिवस को मनाकर अपने आचार, विचार व संस्कार को धूल धूसरित नहीं करेंगे। इस मौके पर शिवाजी तिवारी, कुंज बिहारी राय, उज्ज्वल तिवारी, शिवांश तिवारी हर्ष, शिवम् तिवारी, बिट्टू तिवारी, पल्लू तिवारी, गोलू तिवारी, परमानंद तिवारी आदि रहे। अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्रीप्रकाश तिवारी ने किया।