पूर्व की सरकारों ने किया हम दलितों का शोषण, योगी व मोदी सरकार ने दिलाया हक व सम्मान - प्रदेश अध्यक्ष





जखनियां। स्थानीय कस्बा के शिव मंदिर परिसर में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान यूपी नंबर वन कार्यक्रम के तहत बतौर मुख्य अतिथि मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया ने कहा कि पिछली सरकारों में जो सम्मान अनुसूचित वनवासी समाज के लोगों को नहीं मिल पाया, वह सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में मिल रहा है। कहा कि हमारे समाज के लोग जहां मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित थे, अब हमारी सरकार ने उन्हें आवास, शौचालय, बिजली, रास्ते, पेयजल आदि की सुविधाएं मिल रही हैं। क्षेत्र में बिजली व्यवस्था में शत प्रतिशत सुधार हो गया है। कहा कि जैसे भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण भगवान धरती पर थे, वैसे ही हम लोग के बीच धरती पर इस समय मानव रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आए हैं। कहा कि पिछली सरकार ने अनुसूचित वनवासी समाज को अंधकार में रखकर हमारा शोषण किया। मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने में वो पूरी तरह से विफल रहे। लेकिन अब भाजपा सरकारों ने हमें हमारा हक दिया है। अनुसूचित जनों से अपील करते हुए एक बार फिर से योगी सरकार लाने की अपील की। दर्जाप्राप्त राज्य उपमंत्री प्रभुनाथ चौहान ने कहा कि बांसफोर, दलित, वनवासी समाज क भूमिहीनों को भूमि देने से लगायत कई योजनाएं देकर उन्हें सरकार ने लाभ पहुंचाया है। शिक्षा का स्तर काफी बेहतर हो चुका है। जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह ने कहा कि पूर्व सरकार ने ऐसे समाज के लोगों को खोखला कर दिया था। उनके समय में बिजली की क्या दुर्दशा थी, इसे सभी लोग भली-भांति जानते हैं। 6 घंटा दिन तो 6 घंटा रात में बिजली मिलती थी। लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ता था। लेकिन योगी सरकार ने प्रदेश का चौमुखी विकास किया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, रामराज बनवासी, अशोक गुप्ता, सरोज भारती, राममूर्ति बांसफोर, देवचंद प्रधान, प्रमोद वर्मा, अशोक गुप्ता, उमाशंकर यादव, ओमप्रकाश, श्याम नारायण, राजेश पासवान, रामबली चौहान, प्रशांत सिंह आदि रहे। अध्यक्षता व संचालन मोर्चा के जिलाध्यक्ष शैलेश राम ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अगलगी में दो बीघा धान की फसल जलकर हुई राख, पुलिसकर्मियों ने बुझाई आग, आने के बावजूद नहीं पहुंची दमकल
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का केक काटकर मनाया जन्मदिन, की तारीफ >>