अगलगी में दो बीघा धान की फसल जलकर हुई राख, पुलिसकर्मियों ने बुझाई आग, आने के बावजूद नहीं पहुंची दमकल





नन्दगंज। थानाक्षेत्र के नैसारा गांव में धान के ढेर में आग लगने से किसान उमा यादव की दो बीघा फसल जलकर राख हो गयी। मौके पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन मौके पर कोई ग्रामीण आग बुझाने नही पहुंचा, जिसकी लोगों द्वारा खूब भर्त्सना की गई। पीड़ित उमा ने बताया कि वो परिवार संग भोजन करने के बाद सोने चला गया। पैरों से दिव्यांग छोटा भाई राजेन्द्र यादव रात में लघुशंका के लिए उठा तो देखा कि धान के ढेर के पास एक व्यक्ति खड़ा है और उसमें आग लगाकर भागने लगा। उसने बताया कि भाई ने आग लगाने वाले को पहचान भी लिया है। देखते ही देखते फसल धू-धूकर जलने लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह व रजादी चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र नाथ सिंह फोर्स संग आग पर काबू पाने में जुट गए और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब जक करीब 170 बोझ धान की फसल जलकर राख हो चुकी थी। सूचना के बाद दमकल की टीम भी पहुंची लेकिन वहां तक रास्ता न होने से मौके पर नहीं पहुंच सकी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नील गाय से टकराकर घायल सर्राफा व्यवसायी ने तोड़ा दम, मां कामाख्या का दर्शन कर आ रहे थे घर
पूर्व की सरकारों ने किया हम दलितों का शोषण, योगी व मोदी सरकार ने दिलाया हक व सम्मान - प्रदेश अध्यक्ष >>