नील गाय से टकराकर घायल सर्राफा व्यवसायी ने तोड़ा दम, मां कामाख्या का दर्शन कर आ रहे थे घर


नंदगंज। स्थानीय बाजार निवासी सड़क दुर्घटना में ब्रेन हैमरेज के शिकार सर्राफा व्यवसायी दीपक सेठ 42 पुत्र प्रताप सेठ ने वाराणसी के ट्रॉमा सेन्टर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उनका अंतिम संस्कार वाराणसी में ही किया गया। दीपक सेठ एक सप्ताह पूर्व अपने पड़ोसी मिन्टू गुप्ता 30 पुत्र गोपाल गुप्ता के साथ कामाख्या माता का दर्शन करके बाइक से घर आ रहे थे। इस बीच अतरसुआ गांव के पास फोरलेन पर अचानक सामने नीलगाय आने से टक्कर हो गई थी। जिसमें दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए थे। घटना में जहां मिंटू बाल-बाल बच गया, वहीं दीपक के सिर में चोट आने से उन्हें मस्तिष्काघात हो गया। जिसके बाद से ही उनका उपचार वाराणसी में चल रहा था। रामपुर मांझा में आभूषण की दुकान करने वाले दीपक के निधन के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक दीपक तीन भाईयों में दूसरे नम्बर पर थे। वो पत्नी ज्योति समेत 10 व 12 वर्ष के दो पुत्र छोड़ गए हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।