मतदाता पुनरीक्षण कार्य में मिली त्रुटियों को सुधारने में जुटे बीएलओ, जांच को धमके डीएम ने देखी स्थिति





सैदपुर। नगर स्थित तहसील सभागार में शुक्रवार को मतदाता पुनरीक्षण कार्य के दौरान हुई त्रुटियों को सुधारने के लिए बीएलओ जुटे और सभी त्रुटिपूर्ण फॉर्मों का सत्यापन करते हुए उनकी छंटनी की। सत्यापन कार्य का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह सैदपुर उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता के साथ देवकली ब्लॉक के पहाड़पुर कलां स्थित प्राथमिक विद्यालय पर धमक गए और वहां पर हो रहे सत्यापन कार्य को देखा। इसके बाद बीएलओ के फॉर्म आदि देखे और उसमें की गई त्रुटियों के बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बता दें कि बीते 5 दिसंबर तक चले विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य के दौरान कई बीएलओ ने मतदाताओं के फॉर्म भरने के बाद उन्हें फॉर्म के नीचे से फाड़कर पावती नहीं दी, तो कुछ बीएलओ ने फॉर्म पर रिपोर्ट नहीं लगाया। कुछ फॉर्म में फोटो आईडी सही नहीं थी। इसके बाद फॉर्म जिला मुख्यालय गए तो वहां इन त्रुटियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने नाराजगी व्यक्त की और उन्हें सुधारने का निर्देश दिया। त्रुटिपूर्ण फॉर्म लेकर बीएलओ पुनः पहुंचे और तहसील सभागार में उनकी छंटनी की। इस बाबत बीएलओ विवेक सिंह ने बताया कि इन त्रुटियों को सुधारने के लिए हमें एक बार फिर से फॉर्म भरने वालों के घरों तक जाकर फॉर्म दुरूस्त करना है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सपा सैदपुर नगर की कार्यकारिणी का हुआ गठन, गणेश वर्मा अध्यक्ष व इमरान अब्बासी बने महासचिव
घर के सामने पानी गिरने पर आपत्ति जताना पड़ा महंगा, दबंग ने किया मां-बेटी को पीटकर किया लहूलुहान >>