बैंककर्मियों की हड़ताल का दिखा असर, बैंकों से बैरंग लौटे लोग


जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित यूनियन बैंक की शाखा में गुरुवार को हड़ताल के चलते शटर बंद रहा और पूरे दिन कामकाज नहीं हुआ। हड़ताल से बैंक बंद होने की जानकारी खाताधारकों को न होने के कारण दूरदराज से आए बैंक ग्राहकों को सुबह से देर शाम तक इंतजार करके बैरंग लौटना पड़ा। इस दौरान लोग बैंक व्यवस्था को कोसते नजर आए। ग्राहकों का कहना था कि बैंक द्वारा कोई सूचना चस्पा न करने के चलते जानकारी नहीं हो पाई ।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज