सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कोतवाल ने वाहनों चालकों को किया जागरूक, 10 का काटा चालान
जखनियां। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कस्बा स्थित चौजा तिराहा पर बुधवार को भुड़कुड़ा कोतवाल शिव प्रताप वर्मा ने अभियान चलाया और ऑटो, टेंपो, जीप, ट्रक व पिकअप चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सड़क पर वाहनों को चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। कोतवाल ने उन्हें यातायात नियमों के उल्लंघन करने से होने वाली दुर्घटनाओं तथा मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव की भी जानकारी दी। बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर तनिक लापरवाही के चलते जान भी गंवाना पड़ जाता है। कहा कि सड़क पर चलते समय अपनी सुरक्षा कवच के लिए सीट बेल्ट, हेलमेट आदि को अवश्य लगाएं। मालवाहनों के चालकों से कहा कि निर्धारित वजन ही अपने वाहन पर लादकर व उचित कागज लेकर चलें। क्योंकि जांच के दौरान पकड़े जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान बिना कागज के पाए जाने पर 10 वाहनों का ऑनलाइन चालान भी किया।