बैठक में भाकपा माले ने योगी व मोदी सरकारों पर साधा निशाना, असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का लगाया आरोप
जखनियां। भाकपा माले कार्यकर्ताओं के जिला कमेटी की बैठक कस्बा स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई। इस दौरान मंडल सदस्य प्रेमनाथ राय ने देश प्रदेश में महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध, बढ़ती बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, किसानों, मजदूरों आदि के सवालों पर चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य की सरकारें इन सवालों से जनता को भटकाने के लिए हिंदू- मुसलमान, हिंदुस्तान-पाकिस्तान, अयोध्या, मथुरा, काशी आदि की बातें करके पूरे देश में आतंकवाद को बढ़ावा दे रही हैं। इस दौरान जिला कमेटी के सदस्यों में काम का बंटवारा कर पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया गया। कहा कि संगठन जिस फ्रंट पर काम कर रहा है, उस पर सभी संघर्ष करें। जिला सचिव विजय बहादुर सिंह ने पार्टी सदस्य विनोद यादव पर हुई कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ भुड़कुड़ा थाने पर पुलिस के खिलाफ आंदोलन करने की बात कही। बताया कि जिले के सभी पार्टी ब्रांच सचिव व जिला कमेटी के सदस्यों की कार्यशाला 27 दिसंबर को वाजिदपुर हंसराजपुर में होगी। इस मौके पर नसीरुद्दीन, रामदरश, एसके राय, जोगिंदर यादव, वीरेंद्र गौतम, मारकंडेय आदि रहे।