धूमधाम से हुई काशीदास की पूजा, खौलते दूध से नहाकर व अग्निकुंड में सिर डालकर पंथी ने किया हैरान
जखनियां। क्षेत्र के महार बुजुर्ग गांव में शुक्रवार को काशीदास बाबा की पूजा पूरे रीति रिवाजों के साथ आयोजित की गई। जिसमें कोरोना के नए वैरिएंट के खात्मे समेत अन्य दैवीय आपदाओं से देश की रक्षा की कामना की गई। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ पिपनार निवासी पंथी सुरेन्द्र यादव ने मंडप की परिक्रमा हाथी और ऊँट के साथ की। पंथी ने बताया कि गौरी गणेश के पूजन हेतु साक्षात हाथी की परिक्रमा करना धार्मिक अनुष्ठानों में शुभ माना जाता है। भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों के साथ पंथी सुरेन्द्र यादव ने मंत्रोच्चार के बीच लकड़ी से आग पैदा कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। इसके बाद जलती अग्नि पर बैठकर, हवन कुंड में जलते हुए आग में सिर डालकर व खौलते दूध से स्नान कर सभी को हैरान कर दिया। कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की पूजा सदियों से होती आई है। बाबा काशीदास पूजा भी गोवर्धन धारी भगवान श्रीकृष्ण की ही पूजा है। पूजा के बाद आयोजित भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। तत्पश्चात लोकगीत बिरहा सम्राट सुरेन्द्र यादव व उजाला यादव ने अपनी प्रस्तुति दी। इस मौके पर सपा नेता रामाधार यादव, चन्द्रिका यादव, साहब, प्रधान रमेश यादव, सुदर्शन यादव, रामशरन यादव, बलिकरन यादव, अरविन्द यादव आदि रहे।