जल संरक्षण को जागरूक करने को सामाजिक संस्था ने आयोजित किया कार्यक्रम, निकाली रैली
सैदपुर। समाज कल्याण जन जागरण विकास संस्थान द्वारा शुक्रवार को मुड़ियार स्थित प्राथमिक विद्यालय पर जल जनजागरूकता अभियान निकालने के साथ ही हैंडवॉश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को हाथ धोने के लाभ बताए गए। सुनील यादव ने छात्रों को जल की महत्ता बताते हुए जल संरक्षण व स्वच्छ जल पर चर्चा की। कहा कि पानी को संरक्षित व स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य है। सीमित संसाधन पानी को भविष्य के लिए सुरक्षित बचाकर रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।इस दौरान सुनील ने बताया कि मुड़ियार में बहुत जल्द पानी की टंकी बनेगी, ताकि हर एक घर तक शुद्ध पेयजल पहुंच सके। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर अखिलेश यादव, प्रधानाध्यापक जितेंद्र सिंह, विवेक कुमार सिंह, विमल सिंह, मुकेश यादव, राजकुमार, रेनू यादव, प्रतिमा सिंह, प्रेमा यादव आदि रहे।