सिधौना की दो महिला खिलाड़ियों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा, गोला फेंक, दौड़ व लंबी कूद में हासिल किए मेडल
खानपुर। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा 20 व 21 नवम्बर को आयोजित खेल प्रतियोगिता में सिधौना गांव की दो बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सिधौना की अंडर-18 आयु वर्ग में आंचल कुमारी ने शॉर्ट पुट (गोला फेंक) में 4.38 मीटर चार किलोग्राम का गोला फेंककर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। पुष्पेंद्र कुमार के संरक्षण में प्रशिक्षित आंचल ने 100 मीटर दौड़ में रजत और 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया। महाबोधि प्रशिक्षण केंद्र सिधौना की दूसरी होनहार अमृता ने 600 मीटर रेस और लांग जंप में गोल्ड मेडल हासिल कर अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया। दोनों होनहार युवतियां अपने गांव के मलिन बस्ती में अपने स्कूल टीचर पुष्पेंद्र की देखरेख में खेल कूद का प्रशिक्षण ले रहीं है। पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों खिलाड़ी अगले साल फरवरी महीने में मेरठ में आयोजित प्रादेशिक प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगी। महाबोधि प्रशिक्षण केंद्र में संसाधन विहीन प्रशिक्षण ले रही करीब एक दर्जन युवतियां हैं, जिन्हें सुविधा और अवसर मिले तो राष्ट्रीय स्तर पर अपना जलवा बिखेर सकतीं हैं।