विधानसभा चुनाव करीब, राज्य निर्वाचन आयोग ने कसी कमर, मतदाता पुनरीक्षण कार्य के लिए बीएलओ डटे





सैदपुर। आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के सुगबुगाहट शुरू हो गई है। जिसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग भी सक्रिय भूमिका में आ गया है और रविवार से मतदाता पुनरीक्षण का कार्य शुरू हो गया। इसी क्रम में आयोग के निर्देश पर रविवार को जिले के सभी बूथों पर पुनरीक्षण कार्य के लिए बीएलओ पहुंचे और पूरे दिन नए मतदाताओं के नाम निर्वाचन सूची में जोड़े। इसके अलावा डबल, निवास बदल देने वाले, मृतक व लापता लोगों के नाम को मतदाता सूची से भी हटाया। इसी क्रम में क्षेत्र के जीयनचक प्राथमिक विद्यालय पर मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत ग्राम प्रधान ज्ञानचंद्र यादव व ग्रामीणों की मौजूदगी में बीएलओ विवेक कुमार सिंह ने नई मतदाता सूची को पढ़कर सभी को बताया। इसके साथ ही 18 वर्ष की उम्र के लोगों के नाम फार्म 6 के माध्यम से मतदाता सूची में बढ़ाए गए। गलत जानकारी वाले मतदाताओं के कार्ड में संशोधन के लिए फॉर्म 8 भरवाकर उसे शुद्ध किया गया। वहीं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पर बीएलओ सुवीनचंद द्वारा विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाकर नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए। कहा कि डोर टू डोर सर्वे करके ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है, जो मतदाता बनने के दायरे में आते हैं। ताकि 2022 में कोई मतदान करने से वंचित न रह जाए। इस मौके पर जीयनचक में प्रधान प्रतिनिधि अभिनव यादव, शुभम यादव, रामअवतार बिंद, रामाश्रय सिंह यादव आदि रहे।

जखनियां। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रविवार को मनिहारी के गुम्मा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर विशेष निर्वाचन पुनरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा संशोधन करने के लिए पत्रावलियां बनवाई गई। साथ ही गांव में जनसंपर्क कर लोगों को विधिक जानकारियां भी दी गई। जहां कई गांव के लोगों ने विधिक जानकारी ली। इस मौके पर संतोष यादव, राजेश वर्मा, अनीता यादव, आशा, रविशंकर प्रजापति आदि रहे।

इसी क्रम में क्षेत्र के अनौनी, अमेंदा, पोखरा, सौना आदि प्राथमिक विद्यालय पर मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया। जिसमें नए मतदाताओं के नाम बढ़ोन के साथ ही संशोधन आदि कार्य किए गए। भाजपा नेता संजीव पांडेय, किशन पांडेय आदि ने लोगों को जागरूक करते हुए मतदाता सूची में नाम बढ़वाने की अपील की। कहा कि इसके अलावा मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करके भी उक्त कार्य कर सकते हैं। इस मौके पर लेखपाल अवनीश दीक्षित, बीएलओ रविकांत यादव, नीलू चौरसिया, प्रभारी प्रधानाचार्य सुमित्रा देवी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाला युवक गिरफ्तार, युवती ने लगाया था दुष्कर्म का आरोप
सादात की काजल ने बढ़ाया जिले का मान, प्रतिष्ठित नीट की परीक्षा में हासिल किया स्थान >>