सादात की काजल ने बढ़ाया जिले का मान, प्रतिष्ठित नीट की परीक्षा में हासिल किया स्थान





सादात। नगर निवासी किराना व्यवसायी नंदलाल जायसवाल की पोती काजल जायसवाल ने देश की प्रतिष्ठित परीक्षा नीट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6688वां रैंक लाकर नगर समेत जनपद का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि के बाद पूरे नगर में हर्ष का माहौल है। काजल उर्फ नेहा जायसवाल को चौथे प्रयास में 636 अंक के साथ 6688 वां रैंक हासिल हुआ है। सादात से ही शिक्षा ग्रहण करने वाली नेहा ने वाराणसी तथा राजस्थान के कोटा में रहकर तैयारी की। बताया कि कोरोना काल के बाद वह घर पर रहकर ही पढ़ाई कर रही थी। तीन प्रयासों में अच्छा अंक हासिल न कर पाने के बावजूद निराश नहीं हुई और माता पिता के प्रोत्साहन की बदौलत इस बार बेहतर प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की है। इस सफलता के लिए दादी शुभावती समेत सीए कर रही बहन आंचल, जान्ह्वी, छोटे भाई वैभव आदि स्वजनों ने बधाई दी है। काजल ने कहा कि समाज सेवा के लिए डॉक्टरी पेशा एक बेहतरीन माध्यम है। लिहाजा समाज सेवा के उद्देश्य से उसने मेडिकल पढ़ाई का चयन किया। काजल के पिता राजेन्द्र उर्फ गुड्डू जायसवाल, चाचा महेन्द्र व सुरेन्द्र भी किराना व्यवसाय से ही जुड़े हैं। वहीं माता संगीता गृहिणी व ब्यूटीशियन हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विधानसभा चुनाव करीब, राज्य निर्वाचन आयोग ने कसी कमर, मतदाता पुनरीक्षण कार्य के लिए बीएलओ डटे
जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने चलाया भाजपा का सदस्यता अभियान, लोगों ने ली सदस्यता >>