सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाला युवक गिरफ्तार, युवती ने लगाया था दुष्कर्म का आरोप





सादात। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती ने शादी का झांसा देकर युवक पर लम्बे समय से शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़िता द्वारा थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। युवती ने बहरियाबाद पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 2018 में नाबालिग होने के दौरान खानपुर के एक गांव निवासी युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ वाराणसी के चौकाघाट स्थित एक लॉज में ले जाकर लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। कहा कि अब जब वो बालिग हो गयी है और उससे शादी करने के लिए बोल रही है तो युवक उसे झांसा दे रहा है। उसकी तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को चेफवा मिर्जापुर के पास से शुक्रवार की सुबह करीब पौने दस बजे गिरफ्तार कर लिया। बहरियाबाद एसओ अगम दास ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं आरोपी युवक का कहना है कि ये सब कुछ आपसी रजामंदी से हुआ, अब युवती उसे फंसाना चाह रही है। आरोपी युवक बीटीसी करने के बाद अब सिविल सर्विसेज की तैयारी करता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विभागीय सुस्ती के चलते जर्जर तार बन सकते हैं बड़ी घटना का कारण, ग्रामीणों ने दिया अल्टीमेटम
विधानसभा चुनाव करीब, राज्य निर्वाचन आयोग ने कसी कमर, मतदाता पुनरीक्षण कार्य के लिए बीएलओ डटे >>