विभागीय सुस्ती के चलते जर्जर तार बन सकते हैं बड़ी घटना का कारण, ग्रामीणों ने दिया अल्टीमेटम





सैदपुर। क्षेत्र के सौना उपकेंद्र से जुड़े मढ़िया फीडर का तार लंबे अरसे जला है लेकिन विभाग को इसकी सुध नहीं है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई मार से अनौनी बाजार में तार पूरी तरह से जर्जर हो चुका है लेकिन कोई अधिकारी उसे बदलने की जहमत नहीं उठाता। जबकि उक्त तार से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बीडीसी रानू पांडेय के प्रयास से 200 मीटर का तार विभाग ने बदला है लेकिन आधे अधूरे तार लगने से लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा कि व्यवस्थाहीन विभाग के पास संसाधन तक नहीं है, ऐसे में ये विभाग के लिए बेहद शर्मनाक है। कहा कि अगर 15 दिनों में तार नहीं बदले गए तो उपकेंद्र का घेराव करेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सोमवार को नहाय खाय से शुरू होगा सूर्योपासना का महापर्व, सफाई तैयारियां अंतिम दौर में
सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाला युवक गिरफ्तार, युवती ने लगाया था दुष्कर्म का आरोप >>