सोमवार को नहाय खाय से शुरू होगा सूर्योपासना का महापर्व, सफाई तैयारियां अंतिम दौर में





सैदपुर। सूर्योपासना के चार दिवसीय महापर्व डालाछठ की तैयारियां शुरू हो गई हैं। नगर में कई स्थानों पर जहां छठ पूजन में प्रयोग किए जाने वाले मिट्टी के बर्तन आदि के स्टॉल लग गए। वहीं नगर के गंगा घाटों पर सफाई अभियान को तेज गति दी गई है। नगर के गंगा घाटों पर अबकी वर्ष गंगा की बाढ़ के चलते अब तक जलस्तर काफी ज्यादा है। जिसके चलते घाट पर जगह काफी कम है। वहीं मिट्टी भी जमा है। नगर पंचायत द्वारा सफाईकर्मियों से घाटों की सफाई कराई जा रही है। रविवार को नगर के महावीर घाट पर जमा मिट्टी को काटकर सफाईकर्मी घाट के किनारों को पाट रहे थे, ताकि व्रती महिलाओं को वहां खड़े होने में समस्या न हो। वहीं पक्का घाट पर स्वंयसेवियों द्वारा घाट की सफाई की गई और उसे धोया गया। बता दें कि सोमवार को नहाय खाय से 4 दिवसीय महापर्व का आगाज हो रहा है, जिसका पहला अर्घ्य अस्ताचलगामी सूर्य को 10 नवंबर को दिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< घर में फंदे पर लटकी मिली विवाहिता की लाश, पति समेत 4 के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा
विभागीय सुस्ती के चलते जर्जर तार बन सकते हैं बड़ी घटना का कारण, ग्रामीणों ने दिया अल्टीमेटम >>