घर में फंदे पर लटकी मिली विवाहिता की लाश, पति समेत 4 के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा





शादियाबाद। थानाक्षेत्र के खुटहन में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद ससुरालियों ने थाने में पति समेत ससुर, देवर व जेठानी के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी है। खानपुर के दरबेपुर निवासिनी गोल्डी राजभर की शादी बीते 2 दिसंबर को खुटहन निवासी रंजीत राजभर संग हुई थी। रंजीत मुंबई के निजी कंपनी में काम करता था। इस बीच दोपहर में गोल्डी सभी को खाना खिलाने के बाद कमरे में गई और फंदे पर लटक गई। काफी देर तक बाहर न आने पर परिजन वहां गए तो उन्होंने उसे लटका देखा। जिसके बाद चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने आई। इस बीच मृतका की मां माधुरी ने थाने में पति रंजीत समेत 4 के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चेक बाउंस कराने वाले सावधान, चेक बाउंस होने पर बैटरी व्यापारी का कुर्क हुआ घर, जब्त हुआ सामान
सोमवार को नहाय खाय से शुरू होगा सूर्योपासना का महापर्व, सफाई तैयारियां अंतिम दौर में >>