चेक बाउंस कराने वाले सावधान, चेक बाउंस होने पर बैटरी व्यापारी का कुर्क हुआ घर, जब्त हुआ सामान


खानपुर। दुकानों से सामान खरीदकर या किसी को किसी वजह से भुगतान के लिए चेक देकर उसे बाउंस कराने वालों को अब चेतने की जरूरत है। इस तरह के मामले तेजी से बढ़ने के बाद अब न्यायालय द्वारा इस तरह के मामलों में जल्दी सुनवाई कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामला क्षेत्र के हथौड़ा गांव का है। जहां के निवासी विजय प्रजापति के घर पुलिस ने छापा मारा और न्यायालय के आदेश के बाद उसके घर की कुर्की करते हुए सामान जब्त कर लिया। सिधौना बाजार में बैटरी की दुकान करने वाले विजय प्रजापति पुत्र जीउत ने बीते दिनों वाराणसी की दुकान से बैटरी खरीदा और उसके भुगतान के लिए 2 लाख रूपए का चेक दिया। चेक बाउंस हो गया, जिसके बाद दुकानस्वामी ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। इस मुकदमे में कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ न्यायालय द्वारा वारंट जारी कर दिया गया। इसके बाद थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने न्यायालय द्वारा मिले कुर्की के वारंट के आधार पर आरोपी के घर की कुर्की की और घर में मिले चारपाई, पंखा, चौकी, बर्तन, कंबल आदि सामान जब्त कर थाने पहुंचाया। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।