गांव के 6 बीघे जमीन पर दबंगों ने किया अवैध कब्जा, ग्राम प्रधान ने एसडीएम व बीडीओ से लगाई कब्जा हटवाने की गुहार


खानपुर। क्षेत्र के चांदपुर की ग्राम प्रधान किरण यादव ने उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता से अपने ग्रामसभा की सार्वजनिक जमीनों पर हुए अतिक्रमण की शिकायत करते हुए उन जमीनों को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराने की गुहार लगाई है। ग्राम प्रधान द्वारा इस तरह की गुहार लगाए जाने का मामला जमकर लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। ग्राम प्रधान ने बताया कि ग्रामसभा के गहिरा मौजा में करीब 6 बीघे की सार्वजनिक जमीन पर कुछ दबंग व मनबढ़ लोगों ने अवैध कब्जा किया है। उस जमीन में खेल के मैदान, जलाशय, खलिहान की जमीन, घूर गड्ढा, सार्वजनिक नाली व चकरोड की जमीने हैं। कहा कि न्यायालय व शासन के आदेश के बाद जिला प्रशासन द्वारा गांवों के विकास के लिए अवैध कब्जे वाली जमीनों से कब्जा हटवाकर विकासोन्मुख निर्माण कर गांव के लोगों को सहूलियत दी जा रही है। वहीं गांव के कुछ स्वार्थी लोग गांव की जमीनों पर कब्जा कर निजी स्वार्थ के लिए पूरे गांव का विकास बाधित कर रहे हैं। इस मामले में उन्होंने एसडीएम समेत बीडीओ को लिखित शिकायत कर गांव की जमीन को खाली कराने की गुहार लगाई है।