जिपं अध्यक्ष ने किया सदस्यता अभियान का शुभारंभ, विकास के लिए सत्ताधारी भाजपा का विधायक चुनने की अपील





भीमापार। भाजपा द्वारा शनिवार को सदस्यता अभियान का आगाज किया गया है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने भीमापार के उचौरी गांव में आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में सदस्य बनाकर अभियान का शुभारंभ किया। विधानसभा प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि हमें हर विधानसभा मे 40 हजार नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा मिला है। वहीं सदस्य बनाने के बाद मुख्य अतिथि ने कहा कि सैदपुर विधानसभा क्षेत्र से अबकी बार भाजपा का विधायक चुनने में सहयोग करना है। कहा कि जिस क्षेत्र में जिला पंचायत की निधि से कार्य पूर्ण नहीं होगा, उसे विधायक द्वारा हर हाल में पूर्ण कराया जाएगा। कहा कि 2022 में एक बार पुनः प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बन रही है। ऐसे में भाजपा का विधायक होने पर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराना हमारी जिम्मेदारी होगी। इस मौके पर पंकज सिंह, शंकर यादव, सरस्वती पाठक, रेखा चौहान, मधुबाला विश्वकर्मा, महेंद्र सिंह, रघुवंश सिंह पप्पू, अचल सिंह, तरुण सिंह, मोनू मौर्य, मारकंडेय चौहान, डॉ भागीरथी विश्वकर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कांग्रेस ने चलाया जागरूकता अभियान, मतदाता सूची में नाम बढ़वाने की अपील
गांव के 6 बीघे जमीन पर दबंगों ने किया अवैध कब्जा, ग्राम प्रधान ने एसडीएम व बीडीओ से लगाई कब्जा हटवाने की गुहार >>