यातायात माह शुरू होते ही चेकिंग शुरू, जखनियां में बिना कागज का ट्रैक्टर सीज, 15 बाइकों का चालान


जखनियां। यातायात माह शुरू होने के बाद शुक्रवार को कोतवाल शिवप्रताप वर्मा ने क्षेत्र के घटारो, माखनपुर, रामपुर आदि गांवों में सड़कों पर रोककर वाहनों की सघन जांच की। इस दौरान बिना कागज व पंजीकरण के पाए जाने पर एक ट्रैक्टर को सीज कर दिया गया। साथ ही 15 दोपहियों का ऑनलाइन चालान भी किया गया। कोतवाल ने बिना हेलमेट, मास्क व बिना कागजात के चलने वालों को नसीहत देते हुए उन्हें 30 नवंबर तक चलने वाले यातायात माह के बारे में बताया और नियमों का पालन करने का निर्देश दिया। कहा कि वाहन चलाते समय गति को नियंत्रित रखें और अपने तय लेन में चलें। नशे में वाहन चलाते हुए पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनके साथ उप निरीक्षक अशोक ओझा, रामाश्रय यादव, बलवंत यादव, कां. पवन कुमार आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज