आगामी त्योहारों को लेकर प्रशासन मुस्तैद, जखनियां में सड़कों पर पुलिसिया बूट की धमक सुन लोग सशंकित


जखनियां। आगामी दीपावली व डाला छठ पर्व को लेकर प्रशासन मुस्तैद है। सोमवार को स्थानीय कस्बा सहित भुड़कुड़ा, बुढ़ानपुर, रामपुर बलभद्र, जलालपुर धनी, बुढ़ानपुर बाजार आदि क्षेत्रों में अतिरिक्त निरीक्षक विमलेश मौर्य ने फोर्स संग पैदल मार्च किया। भारी मात्रा में पुलिसकर्मियों को देख लोग सशंकित हो गए, जिसके बाद निरीक्षक ने कहा कि ये मार्च त्योहारों के दौरान लोगों को भयमुक्त करने के लिए है। कहा कि बाजारों में भीड़ बढ़ी है, ऐसे में सुरक्षा बढ़ाई गई है। इस मौके पर एसआई रामाश्रय यादव, अशोक ओझा, बलवंत यादव, पवन कुमार सहित महिला कांस्टेबल भी रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज