देवकली : 68वें खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, बूढ़नपुर व धुआर्जुन का रहा बोलबाला


देवकली। क्षेत्र के बरहपुर स्थित बीआरसी परिसर में सोमवार को दो दिवसीय 68वीं ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी मनोज वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काटकर किया। इस दौरान पहले दिन जिम्नास्टिक में बूढ़नपुर प्रथम, धुवार्जुन द्वितीय, योगा में भी बूढ़नपुर प्रथम तथा धुवार्जुन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दौरान पहले दिन बूढ़नपुर व धुवार्जुन का बोलबाला रहा। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इससे शारीरिक व मानसिक विकास के साथ परस्पर सहयोग की भावना का भी विकास होता है। ये भावना किसी भी बच्चे के सर्वांगीण विकास में सबसे अहम होती है। कहा कि हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस जरूरत है उन्हें मार्गदर्शन व तराशने की। खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी आवश्यक है। इससे बच्चों मे आपसी तालमेल व भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है। इस मौके पर महेन्द्र यादव, राजेश सूर्यवंशी, दिवाकर सिंह, राजनारायण यादव, लल्लन यादव, दीपक गुप्ता, अशोक यादव, संतोष यादव, सुरेन्द्रनाथ चौबे, सूर्यभान यादव, विनोद यादव, उमेश कुशवाहा, वीरेन्द्र कुमार मौर्य आदि रहे। अध्यक्षता चन्द्रिका यादव व संचालन ममता यादव ने किया।