पेट्रो पदार्थों व खाद्य तेलों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ एक हुए वामदल, करेंगे विरोध प्रदर्शन


जखनियां। देश व प्रदेश में पेट्रो पदार्थों व खाद्य तेलों के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि और महंगाई के खिलाफ सीपीआईएम, सीपीआई माले और फॉरवर्ड ब्लॉक के संयुक्त तत्वावधान में 9 नवंबर को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सोमवार को बैठक में विजय बहादुर सिंह ने कहा कि पेट्रो,ल डीजल, रसोई गैस के दामों में असहनीय वृद्धि करके मोदी सरकार जनता को निचोड़कर करोड़ों रुपए जमा कर रही है। इनके दामों में वृद्धि के कारण दूसरी अनेक आवश्यक वस्तुओं के दामों में भी चरम तक बढ़ोत्तरी हुई है। खाद्य तेलों के दाम आसमान पर हैं। मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों और कोविड के कारण आम जनता की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर हो चुकी है। कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों के मुनाफे के लिए रात दिन चिंतित है और आम जनता की समस्याओं की तरफ आंख मूंदकर उस पर दिन-ब-दिन हमला तेज कर रही है। कहा कि खाद के दामों में भारी वृद्धि कर उसकी भयानक किल्लत उत्तर प्रदेश में पैदा कर दी गई है। कहा कि वामदलों ने तय किया है कि 9 नवंबर को जनता के इन ज्वलंत सवालों को लेकर तहसील व जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किए जाएंगे। इस मौके पर योगेंद्र यादव, वीरेंद्र सिंह, सुनैना देवी, हंसा आदि रहे।