सपा संस्थापक सदस्य को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं को किया संगठित





खानपुर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य व पूर्व एमएलसी रामकरन दादा को श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सिधौना के ईशोपुर पहुंचे। वहां उनका काफिला रूका और उन्होंने उतरकर आदमकद प्रतिमा पर जाकर न सिर्फ श्रद्धांजलि दी, बल्कि काफी देर तक वहां रूककर सपा कार्यकर्ताओं से बात करके उनका हौसलाफजाई किया। प्रदेश अध्यक्ष गाजीपुर से वाराणसी जा रहे थे। वहां रूकने के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव में अब कुछ ही माह शेष हैं, ऐसे में एकजुट हो जाएं और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएं। कहा कि किसान नौजवान पटेल यात्रा में दो दर्जन जिलों की हमने यात्रा की और अब बलिया व गाजीपुर के बाद वाराणसी जा रहे हैं। कहा कि ये यात्रा सरदार पटेल की जयंती पर प्रयागराज में समाप्त होगी। कहा कि जनता सरकार बदलने का मन बना चुकी है और समाजवादी पार्टी अपने गठबंधन के साथ राज्य में अगली सरकार बनाएगी। प्रदेश अध्यक्ष से वहां मौजूद कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायक और पार्टी पदाधिकारियों की जमकर शिकायत करते हुए कहा कि जिला पंचायत और ब्लाक प्रमुख चुनाव में पार्टी के बीच पड़ी फूट आगामी विधानसभा चुनाव में मुश्किलें पैदा करेंगी। युवा नेता राहुल यादव को प्रदेश अध्यक्ष ने रामकरन दादा की विरासत बताते हुए जिम्मेदारी देने के लिए लखनऊ भी बुलाया। कार्यकर्ताओं से कहा कि सत्ताधारी बहुत मजबूत हैं, इसलिए उनसे मुकाबला करने के लिए सभी लोगों की एकजुटता जरूरी है। इस मौके पर पूर्व एमएलसी डॉ विजय यादव, रामबचन यादव, वंशीधर, राजेश पाल, राहुल यादव डॉ जय सिंह यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जरा सी असावधानी और मौत के मुंह में चला गया किशोर, दर्दनाक मौत देख पूरा मुहल्ला शोकग्रस्त
स्कूलों में कार्यरत रसोईयों को 8 माह से मानदेय न मिलने से फीकी बीतेगी दीवाली, कार्य बहिष्कार की चेतावनी >>